बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की हाल ही में 'प्रेग्नेंसी बाइबल' (Pregnancy Bible) लॉन्च हुई है, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल, करीना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इनकी चर्चा हमेशा रहती हैं. इसी साल करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इसके दौरान करीना ने खुद को कई चीजों में व्यस्त रखा था. करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही यह बुक लिखी थी. इसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया है. मदरहुड पीरियड कैसा रहा, इसके बारे में दर्शकों को जानकारी दी है
#KareenaKapoorKhan #PregnancyBible #MuslimBoard